मिठाई के डिबे में 3 करोड़ के जेवर ले जा रहा व्यापारी गिरफ्तार

मिठाई के डिबे में 3 करोड़ के जेवर ले जा रहा व्यापारी गिरफ्तार

जबलपुर। मिठाई के डिब्बे में करोड़ों रुपए के जेवर लेकर ऑटो में जा रहे इंदौर के व्यापारी को गढ़ा पुलिस ने त्रिपुरी चौक पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों की बैठक कर उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। निर्देश पर टीमें रात में गश्त करते हुए संदिग्धों पर निगरानी रखी हुई है। निर्देश पर एएसपी दक्षिण कमल मौर्य, सीएसपी गढ़ा देवेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में गढ़ा व एफएसटी टीम ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद अब इंकम टैक्स विभाग मामले की जांच कर रहा है। गढ़ा टीआई ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि अंधमूक बाइपास में एक युवक दो बैग लेकर ऑटो वाले से पूछ रहा है कि आगे कहीं पुलिस की चेकिंग तो नहीं लगी। इसके बाद युवक ऑटो में बैठकर त्रिपुरी चौक की ओर ही आ रहा है।

सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और त्रिपुरी चौक पर घेराबंदी करते हुए ऑटो को रोका। युवक पुलिस की टीम को देखकर सक्ते में आ गया, जिससे पूछताछ की गई। युवक ने बताया कि वह इंदौर सुदामा नगर निवासी सौरभ जैन है। बैग की तलाशी लेने पर जेवर देखकर दंग रह गई पुलिस व्यापारी सौरभ जैन के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें उन्हें मिठाई के डिब्बे मिले। जब उन डिब्बों को खोलकर देखा, तो पुलिस भी दंग रह गई। डिब्बों में 3 करोड़ रुपए का सोना था। जिसमें बैग के अंदर 8 प्लास्टिक के डिब्बे में सोने के आभूषण, बिल और रसीद कट्टे मिले। जिनका तौल करने पर 5 किलो 274 ग्राम 403 मिली ग्राम सोने के जेवर थे। इन जेवरों के कोई भी दस्तावेज व्यापारी के पास नहीं मिले। जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए इंकम टैक्स के अधिकारियों को सूचना दी गई।

छोटे व्यापारियों को बेचने आया था जेवर

इंकम टैक्स अधिकारी सूचना पर गढ़ा थाने पहुंचे और व्यापारी सौरभ जैन से पूछताछ की जा रही है। व्यापारी सौरभ जैन ने बताया कि वह इंदौर में सोने चांदी का व्यापार करता है। वह दशहरा होने के कारण जेवर लेकर जबलपुर शहर के छोटे व्यापारियों को बेचने के लिए आया था।

शहर के व्यापारियों के नाम, पते के बाद बयान दर्ज

व्यापारी सौरभ जैन से पूछताछ की जा रही है कि वह शहर के किन व्यापारियों को जेवर बेचने आया था और उन व्यापारियों के नाम, पते क्या है उन व्यापारियों से संपर्क किया जा रहा है और उनके भी बयान दर्ज किए जाएगे। इसमें यह भी पता किया जा रहा है कि सौरभ कितने साल से जेवर बेचने शहर आ रहा है। इसके अलावा अन्य कई बिंदूओं पर जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।