ट्रैफिक सुधार में व्यापारी संगठन करेंगे सहयोग
इंदौर। शहर के यातायात को दुरुस्त करने ट्रैफिक पुलिस भरसक कोशिश कर रही है। उसके इस प्रयासों को व्यापारी संगठन संबल भी देने लगा है। इसी क्रम में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने मालवा मिल-पाटनीपुरा व्यापारी संगठन की बैठक आहूत की। यातायात एसीपी झोन दो मनोज खत्री ने बताया कि बैठक में मालवा मिल चौराहे के आसपास, मालवा मिल से पाटनीपुरा तक मुख्य मार्ग की यातायात समस्याओं के बारे में व्यापारी संगठन से चर्चा की।
पार्किंग व्यवस्था सहित दुकानों के बाहर फैली हुई सामग्री को अंदर रखने, फुटपाथ को मुक्त करने पर विचार विमर्श किया गया। एसीपी के आग्रह पर सभी व्यापारियों ने एक स्वर में उनके द्वारा यातायात व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। वहीं पार्किंग के लिए उचित जगह चिन्हित करने के सम्बन्ध में भी प्रस्ताव रखे गए। इस प्रस्ताव पर आगामी बैठक में निगम के अधिकारी शामिल होकर अपना पक्ष रखेंगे।