500 रुपए प्रति सीट का फायदा लेने बस ऑपरेटर निरस्त करा रहे परमिट
ग्वालियर। प्रदेश में बसें ज्यादा रजिस्टर हों, इसे लेकर परिवहन विभाग ने ऑल इंडिया परमिट की दरें 700 रुपए प्रति सीट प्रतिमाह से घटाकर 200 रुपए कर दी हैं। इसके बाद 500 रुपए प्रति सीट प्रतिमाह का लाभ लेने के लिए बस ऑपरेटर पुराना परमिट निरस्त कराकर नया परमिट ले रहे हैं। यह फायदा उन्हीं बस ऑपरेटर्स को मिल रहा है जिनकी बसों का संचालन कई राज्यों में हो रहा है। इस नई व्यवस्था 40 सीटर से बस के ऑपरेटर्स को 20 हजार रुपए प्रति महीने का फायदा होगा इसलिए ग्वालियर में 45 से अधिक परमिट निरस्त करा दिए गए हैं। वहीं जो बस संचालक प्रदेश में ही बसों का संचालन कर रहे हैं वे 700 रु. प्रति सीट प्रतिमाह के हिसाब से टैक्स देते रहेंगे।
बस ऑपरेटर फायदा लेने के लिए पुराना ऑल इंडिया परमिट निरस्त कराकर नया परमिट ले रहे हैं। अभी तक यह टैक्स प्रति सीट 700 रु प्रति माह था। - अरविंद सक्सेना, अपर परिवहन आयुक्त मप्र
मेरी चार बसें ऑल इंडिया परमिट पर संचालित हैं। 500 रुपए प्रति सीट प्रतिमाह का लाभ लेने के लिए पुराने परमिट निरस्त कराकर नए परमिट ले लिए हैं। - पदम गुप्ता, बस संचालक बालाजी बस सर्विस