डोंगरगांव के पास पुल से 40 फीट नीचे नदी में गिरी बस, 24 की मौत
खरगोन। खरगोन जिले के डोंगरगांव के पास एक बस 40 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई, जिससे 24 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 47 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। 11 घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। मृतकों में बच्चे, महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में परिचालक की मौत हो गई, जबकि चालक भाग निकला। हादसा मंगलवार सुबह 8:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, डोंगरगांव और दसंगा के बीच बने पुल पर बस क्रमांक एमपी-10 पी-7755 बैजापुर से इंदौर जा रही थी। इसी दौरान चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस पुल से नीचे सूखी नदी में गिर गई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस के कांच फोड़कर बाहर निकाला।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज् सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएमओ की तरफ से ट्वीट किया गया कि खरगोन में सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। सीएम चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। राज्य सरकार की ओर से मृतक परिवारों को 4-4 लाख, गंभीर घायलों को 50-50 हजार एवं सामान्य घायलों को 25-25 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।
हादसे की जांच के आदेश
खरगोन कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने मंगलवार सुबह दसंगा में हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने सीआरपीसी 1973 की धारा 174 तथा 176 के तहत ओमनारायण सिंह बड़कुल, अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला खरगोन को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं, प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बरखा गौड़ को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए हैं।