केंद्रों में धान की बंपर आवक, खरीदी आज से, दलाल एक्टिव
जबलपुर। प्रशासन के रिकार्ड में एक दिसम्बर से शुरू हुई धान खरीदी संभवत: मंगलवार से जोर पकड़ेगी। विधानसभा चुनाव की मतगणना होने के इंतजार में खरीदी केंद्रों में समुचित संसाधन एवं अधिकारी-कर्मचारी नहीं थे, जिससे धान खरीदी प्रभावित हो रही थी। मंगलवार से जिले के सभी निर्धारित केंद्रों में धान की तुलाई पर अधिकारियों का फोकस रहेगा। इधर बिगड़े मौसम को देखते हुए किसानों की चिंता बढी हुई है। जिले के अनेक किसानों की खुले में पड़ी हजारों क्विंटल धान का कलर खराब होने की खबरें भी आ रही हैं। ज्ञातव्य हो कि जिले में धान खरीदी शुरू होना है इसलिए बिचौलिए,दलाल सहित चतुर-सुजान व्यापारी भी एक्टिव हो गए हैं।
हालांकि प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि किसानों को किसी के जाल में फंसने नहीं दिया जाएगा लेकिन यह भी सच है कि तुलाई में होने वाले विलम्ब और भुगतान में लेट-लतीफी का फायदा उठा कर चतुर-सुजान व्यापारी किसानों की उपज सस्ते में खरीद ले जाने में सफल हो जाते हैं। फिलहाल विपणन संघ के मुताबिक प्रति एक हैक्टेयर पर 40 से 45 क्विंटल खरीदी का लक्ष्य है। साथ ही भंडारण और परिवहन की चाक- चौबंद व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम
जिला विपणन अधिकारियों के मुताबिक किसानों की सुविधा के लिहाज से जिले के सभी केन्द्रों पर बारदानों, तुलाई मशीन आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन होना है। इस बार 45 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों से 50 से 60 दिनों में करीब 5 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
मोबाइल पर आयेगा मैसेज, खाते में आएगी रकम
खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के आधार पर किसान के मोबाइल पर डायरेक्ट धान बेचने केंद्र पहुंचने का मैसेज आएगा। इसके मुताबिक किसान को मैसेज मिलते ही उसके क्षेत्र के कुछ केंद्रों के नाम सामने आ जाएंगे जिसमें से किसी एक पर पहुंच कर अपनी उपज तुलवा सकता है। तुलाई के कुछ दिन बाद भुगतान किसान के बैंक खाते में डायरेक्ट पहुंच जाएगा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के दिशा निर्देशन में विपणन सहित अन्य संबंधित विभागीय अमला धान खरीदी की तैयारियों में जुट गया है।