रायफल साफ करते में चली गोली, पलक झपकते ही गार्डन संचालक की हुई मौत
ग्वालियर। छुट्टी के दिन लाईसेंसी बन्दूकों की सफाई कर रहे युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी की है जहां रहने वाले सक्सैना परिवार का बेटा शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बंदूकों को लेकर मकान की नीचली मंजिल पर पहुंचा और इसी दौरान हादसा हो गया। गोली चलने और युवक की मौत का पता चलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी स्थित एलआईजी क्वार्टर में 34 वर्षीय अभिषेक सक्सैना पुत्र ओमप्रकाश सक्सैना अपने परिवार के साथ रहते थे। मृतक अभिषेक पेशे से मैरिज गार्डन के संचालक थे और उनके द्वारा एक मासिक पत्रिका का संपादन भी किया जाता था। शनिवार की सुबह वह अपनी 315 व बारह बोर की बन्दूक लेकर नीचे वाले कमरे में पहुंचे और उनकी सफाई शुरू की। पहले उनके द्वारा रायफल की सफाई शुरू की गई तभी हादसा हो गया। अचानक राइफल चलने की आवाज आई तो परिजन नीचे के कमरे में दौड़कर आए तो देखा कि कमरा खून से सना है और अभिषेक एक कोने में पड़ा हुआ है।
यह देखते परिजनों ने अभिषेक की नब्ज टटोली लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुबह के साढ़े सात बजे हुए हादसे का पता चलते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाटीपुर टीआई विनय शर्मा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फौरन एफएसएल टीम को बुलवा लिया। हादसे की खबर लगते ही एफएसएल वैज्ञानिक डॉ अखिलेश भार्गव मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर पड़ताल शुरू की तो यह कन्फर्म हो गया कि अभिषेक की मौत एक हादसा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बुझ गया इकलौता चिराग
बेटे की मौत का पता चलते ही उनके परिजनों की हालत बिगड़ गई और वह बेसुध हो गए। बताया गया है कि मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा था जिसकी मौत के बाद उनके परिवार का चिराग बुझ गया।
रखा रह गया सफाई का सामान
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो 315 बोर की राइफल जमीन पर पड़ी हुई थी और बारह बोर की राइफल बिस्तर पर रखी थी। वहीं उसके पास ही बंदूक साफ करने का ब्रश, तेल और अन्य सफाई का सामान रखा हुआ था।
जबड़ा चीर के छत धंसी गोली
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने जांच में पाया कि रायफल से चली गोली युवक के जबड़े को चीरती हुई छत में जा धंसी। जहां गोली के निशान के आसपास अभिषेक के मांस के कुछ चिथड़े भी लगे छत पर चिपके मिले।
बैरल में फंसी गोली पर नहीं किया गौर
हादसे की पड़ताल में पुलिस ने माना कि अभिषेक जब रायफल की सफाई कर रहे थे तो उन्हे बैरल में गोली पहले से फंसे होने का अंदेशा नहीं था। इसी दौरान सफाई के बीच जब हाथ ट्रिगर पर गया और गोली चलने से नौजवान की मौत हो गई।
राइफल साफ करते समय चली गोली से एक युवक की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। -विनय शर्मा, टीआई थाना थाटीपुर