कनाडा में साबुन से 30 फीट खिसका दी गई 220 टन वजन की बिल्डिंग

ओटावा। कनाडा के नोवा स्कोटिया में 220 टन की इमारत को साबुन के जरिये 30 फीट दूर खिसका दिया गया। यह बिल्डिंग हैलिफैक्स में है और इसे साल 1826 में एक घर के रूप में बनाया गया था। बाद में ये विक्टोरियन एल्मवुड होटल बन गया। अब इमारत को ढहाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन रियल एस्टेट कंपनी गैलेक्सी प्रॉपर्टीज ने इसके खिसकाने का फैसला लेकर विंटेज बिल्डिंग को बचा लिया।

साबुन की 700 टिकियों का उपयोग

कंस्ट्रक्शन फर्म ने इसके लिए साबुन की 700 टिकियों का इस्तेमाल किया है। कंपनी के मालिक शेल्डन रशटन ने बताया बिल्डिंग को स्टील फ्रेम में उतारने के लिए आइवरी साबुन का इस्तेमाल किया, क्योंकि ये बहुत सॉफ्ट होता है।

2018 में तोड़ने के दिए थे आदेश

साल 2018 में इस होटल को तोड़े जाने का आदेश जारी किया गया। हालांकि एक रियल एस्टेट कंपनी गैलेक्सी प्रॉपर्टीज ने इसे खरीद लिया और इसे खरीदकर एक नई जगह शिμट कराने की योजना बनाई।