बकाया कर नहीं चुकाने पर भवन व संपत्ति कुर्क, महंगी कार भी की जब्त

बकाया कर नहीं चुकाने पर भवन व संपत्ति कुर्क, महंगी कार भी की जब्त

इंदौर। वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति के पहले निगम ने बड़े बकायादारों से वसूली के लिए सख्ती करना शुरू कर दिया है। राशि जमा नहीं करने पर संपत्ति और भवन कुर्क करने के साथ महंगी कार भी जब्त की है। निगम की इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मचा हुआ है।

अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने बताया कि वार्ड क्रमांक 34 में हितांश रियल स्टेट प्रालि तर्फे पुष्पेंद्रसिंह पिता लक्ष्मणसिंह निरंजनपुर पर 45 लाख बकाया होने पर उनकी कार जब्त की गई। वार्ड 35 में दर्शन पाहवा पर 6 लाख, सुरेंद्रसिंह अनरेजा पर 3 लाख, वार्ड 8 में जान मोहम्मद गुलाम मोहम्मद निवासी शांतिनगर, कल्लू पिता गुलाम मोहम्मद निवासी शांतिनगर का मकान सील किया गया, जबकि जोन 2 में जीसी जैन जवाहर मार्ग, आशा जैन जवाहर मार्ग, अब्दुल वाहिद लाबरिया भेरू, जोन 3 में रामलाल मूलचंद गणपत, अब्दुल गनी उषा फाटक रोड, शोभादेवी पुरुषोत्तम एमजी रोड, योगेश गोपालसिंह एमजी रोड, जोन 9 में नितेश कौल निवासी पलासिया, मुकेश झवेरी यशवंत निवास रोड, जोन क्रमांक 11 में उमादेवी शर्मा निवासी लालाराम नगर की दुकानों को सील किया गया।

जोन 13 में एमपी ऑटो स्पिनिंग प्रालि मैकेनिक नगर, लक्ष्मण ऑटो गैरेज मैकेनिक नगर, जोन 19 अंतर्गत जयप्रीतसिंह भाटिया भिचौली मर्दाना, फारूक पिता सरदार पटेल गणेशधाम कॉलोनी, भगत कन्हैयालाल शीलनाथ कैंप, किशनलाल बावरिया गांधी चौक, बाबूलाल नंदानगर, कमलाबाई स्वामीदयाल नंदानगर आदि की संपत्ति कुर्क की गई।