मेटावर्स पर लगेगा ब्रिटेन की कंपनी क्लॉकवाइस का ऑफिस

रिमोट वर्किंग : ब्रिटेन की कंपनी नए आइडिया को प्रमोट करने की तैयारी में, बदलेगा वर्क कल्चर

मेटावर्स पर लगेगा ब्रिटेन की कंपनी क्लॉकवाइस का ऑफिस

लंदन। ब्रिटेन की एक कंपनी ऐसा कार्यालय बनाने के लिए तैयार है जिसका दμतर मेटावर्स पर लगेगा। इस पहल से दμतर उद्योग का कार्यसंस्कृति के एक नए युग में प्रवेश हो जाएगा। क्लॉकवाइस नाम की इस कंपनी के वर्तमान में इंग्लैंड में 15 μलैक्सिबल कार्यालय काम कर रहे हैं। इस कंपनी का कहना है कि रिमोट वर्किंग से कर्मचारियों में अकेलेपन की भावना और सामुदायिकता में कमी आ सकती है, हालांकि इसम् यह सुविधा होती है कि कर्मचारी कहीं भी बैठ कर अपना काम कर सकता है। इस समस्या के समाधान के रूप में क्लॉकवाइस एक नए आइडिया को प्रमोट करने पर विचार कर रही है। उसके तहत कर्मचारी दूर-दूर बैठकर भी एक दूसरे से साक्षात जुड़े रहेंगे।

फिजिकल ऑफिस की तरह सुविधाएं होंगी:

इस नए विचार के तहत कंपनी कर्मचारियों को एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी, जिसमें लोग विभिन्न स्थानों में बैठे हुए ही एक-दूसरे के साथ जुड़कर अपने डिजिटल प्रतिरूप के जरिए एकदूसरे के काम में सहयोग व संवाद कर सकेंगे। यह सब किसी फिजिकल ऑफिस की तरह ही होगा।

जगह की कमी, शोरगुल की समस्या से मिलेगा छुटकारा:

कंपनी का कहना है कि मूल रूप से यह वर्चुअल ऑफिस किसी फिजिकल ऑफिस की ही तरह कार्य करेगा। लेकिन, इसमें जगह की कमी जैसी समस्याएं नहीं होंगी और इस कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन की भी जरूरत नहीं होगी। इस दμतर में मेंटेनेंस खर्च नहीं होगा।

अवतार रूप में दμतर अटेंड करेंगे कर्मचारी:

इन कार्यालयों में कर्मचारी मूल रूप से उपस्थित न होकर अपने डिजीटल अवतार के रूप में मौजूद रहेंगे। ऐसा करने के लिए कर्मचारियों को वेब ब्राउजर का उपयोग करना होगा, जिसकी मदद से वे दुनिया के किसी भी भाग में मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ काम, बैठक और बातचीत कर सकेंगे।