सास सुधा मूर्ति को पद्म भूषण मिलने पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जताई खुशी
लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति को पद्म भूषण सम्मान दिए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह गर्व की बात है। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुधा मूर्ति को पद्म भूषण से नवाजा। इस कार्यक्रम में बेटी अक्षता भी मौजूद रहीं। उन्होंने अपनी माता सुधा मूर्ति और पिता नारायण मूर्ति के प्रति अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर व्यक्त किया। अक्षता के पति एवं ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने अपनी पत्नी के पोस्ट के जवाब में लिखा- गौरव का दिन। बता दें कि नारायण मूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक हैं।