गेंदबाजों और राहुल ने पहले वनडे में भारतीय टीम को दिलाई जीत
मुंबई। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद केएल राहुल के धीरज भरे अर्धशतक की मदद से भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। सिराज और शमी के तीन-तीन विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही और पांचवें ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को सस्ते में रवाना कर दिया। इसके बाद हालांकि राहुल (नाबाद 75) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 45) ने छठे विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 39.5 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन तक पहुंचाया। जडेजा ने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए और हरफनमौला खेल के दम पर वह ‘प्लेयर ऑफ मैच’ चुने गए। लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण आलोचना का सामना कर रहे राहुल ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 91 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए। वहीं, जडेजा ने 69 गेंद में 45 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे। इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए अहम इस सीरीज में भारत ने पांचवें ओवर में तीन विकेट 16 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। दूसरे ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने ईशान किशन (तीन) को पवेलियन भेजा। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल भी 20 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने जिनका कैच लाबुशेन ने लपका। स्टार्क का अगला शिकार चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली रहे जो चार रन ही बना सके, जबकि सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए। कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या 25 रन बनाकर स्टोइनिस का शिकार हुए। इसक बाद राहुल और जडेजा ने मोर्चा संभाला।