खुलने से पहले ही नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल, बफर जोन खाली

खुलने से पहले ही नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल, बफर जोन खाली

जबलपुर। तीन माह बाद पर्यटकों के भ्रमण के लिए एक अक्टूबर को खुलने से पहले ही नेशनल पार्कों की टिकट फुल हो गई है। पार्कों के कोर जोन में भ्रमण के लिए सैलानियों में टाइगर और वन्यजीवों को देखने को उत्साह इस कदर है कि एक अक्टूबर से लेकर पूरे सप्ताह तक कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच पार्क की सुबह-शाम की सफारी पैक हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ज्यादा सैलानी पहुंचगें, जिसे देखते हुए पार्क प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली है।

रिसार्ट, होटल संचालकों ने शुरू किए ऑफर

पार्कों में रिसार्ट ओर होटल संचालित कर रहे संचालकों सैलानियों के लिए तरह-तरह के ऑफर शुरू किए है। बताते हैं कि ये ऑफर नवरात्र से लेकर दीवाली तक बदलते जाएंगे।

बफर जोन चल रहा खाली

पार्क के कोर जोन में टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। वहीं बफर जोन अभी खाली चल रहे है ऐसा कहा जा रहा है कि 1 अक्टूबर से बफर जोन भी फुल हो जाएंगे।

कहां पर क्या है स्थिति

पार्कों से मिली जानकारी के मुताबिक कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच में पहले सप्ताह कोर जोन में बुकिंग फुल है। वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व में कोर जोन में सप्ताह के पहले तीन दिन बुकिंग फुल है लेकिन 3 अक्टूबर के बाद यहां सैलानियों को भ्रमण के लिए टिकट मिल सकती है।

पार्क एक अक्टूबर को अपने निर्धारित समय पर पर्यटकों के लिए खोल दिये जाएंगे। सफारी फुल हो चुकी है इसे देखते हुए पार्क प्रबंधनने पर्यटकों की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली है। सुनील कुमार सिंह, फील्ड डायरेक्टर कान्हा नेशनल पार्क