किताब माफिया अभिभावकों से कर रहे थे लूट, कलेक्टर की कार्रवाई में खुलासा

किताब माफिया अभिभावकों से कर रहे थे लूट, कलेक्टर की कार्रवाई में खुलासा

जबलपुर। न्यू राधिका बुक पैलेस, चिल्ड्रन बुक डिपो, न्यू राधिका बुक पैलेस गोलबाजार, संगम बुक डिपो समेत अन्य बुक सेंटरों पर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर एक साथ एसडीएम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान किताबों की जांच की गई, जिसमें आईएसबीएन नंबर को बेबसाईट में जांच की गई, लेकिन वह किताबें बेबसाईटों में नहीं मिली, जिसे यह किताबों के नंबर फर्जी पता चल रहे है। इस कार्रवाई से किताब माफिया का खुलासा हुआ है, जो सिडिकेट बनाकर अभिभावकों से लूट कर रहे है।

कलेक्टर के निर्देश पर सभी बुक सेंटरों से हजारों किताबें जब्त कर जांच की जा रही है। इसके अलावा बुधवार को कलेक्टर के प्रयास पर गोलबाजार में चार दिन का बुक फेयर लगाया जा रहा है, जहां अभिभावकों को उचित दामो पर किताबें मिलेगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर किताबों की दुकानों पर एसडीएम गोरखपुर, एसडीएम अधारताल, एसडीएम रांझी, एसडीएम पाटन ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सभी दुकानों से किताबों के आईएसबीएन नंबर फर्जी मिले है। इसके बाद रात को कलेक्टर और एसपी खुद भी सभी दुकानों में पहुंचे और जांच की।

क्या है आईएसबीएन नंबर

कोई भी पब्लिशर्स किताब छापता है, तो उसका नंबर लेगा, जिससे वह किताब को मान्यता प्राप्त होती है। लेकिन किताब दुकानों में कार्रवाई के दौरान जब इस नंबर की किताबों को बेबसाईटों में जांच की गई, तो यह फर्जी मिली है। इसका मतलब यह माना जा रहा है कि स्कूल संचालकों के कहने पर पब्लिशर छाप रहा है और बुक सेलर किताबों के मनमाने दाम अभिभावकों से वसूल रहे है।

पब्लिशर्स, स्कूल संचालक और बुक सेलर ने बनाया सिंडिकेट

बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक, पब्लिशर और बुक सेलर की सिंडिकेट बना लिया है। इसमें सभी मिलकर हर सत्र में अभिभावकों से करोड़ो रुपए की उगाही कर रहे है। इसमें जो बच्चों की बुक 600 से 700 में मिल जानी चाहिए वहीं किताबें हजारों रुपए की बेची जा रही है। इसमें तीनों की मिलीभगत है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले भर के 65 स्कूलों की शिकायत मिलने पर जांच कराई तो भारी अनियमितताएं मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई लगातार जारी है।

10 से 14 अप्रैल तक गोलबाजार में लगेगा बुक फेयर

अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रयास करते हुए सभी किताब और स्कूल संचालकों को एक साथ करके गोलबाजार में 10 से 14 अप्रैल तक बुक फेयर लगवाने का निर्णय लिया है। प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किये जाने वाले पुस्तक मेले को मतदाता जागरूकता की गतिविधि से भी जोड़ा जा रहा है। पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेला के नाम से आयोजित किये जा रहे इस मेले में 35 से अधिक स्टॉल लगाये जा रहे हैं। बुक सेलर्स एवं गणवेश विक्रेताओं के सहयोग से नो- प्रॉफिट नो-लॉस के आधार पर लगाए जा रहे इस मेले में कॉपी, किताब, यूनिफार्म, जूते, टाई और अन्य सभी शैक्षणिक सामग्रियों के अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले में बच्चों और अभिभावकों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने प्रतिदिन सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी। इसके अलावा खान-पान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे तथा बच्चों को मनोरंजन एवं खेलकूद के साधन भी मुहैया कराए जाएंगे।

इन दुकानों पर की गई कार्रवाई

  • गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो में एसडीएम गोरखपुर पकंज मिश्रा और टीम ने कार्रवाई की है। 
  • अधारताल एसडीएम शिवाली सिंह के नेतृत्व में उखरी तिराहे स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस में कार्रवाई की। 
  • एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के नेतृत्व में नौदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक डिपो पर कार्रवाई की। 
  • पाटन एसडीएम मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रामपुर स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस पर कार्रवाई की गई। 
  • एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गोलबाजार स्थित न्यू राधिक बुक पैलेस में कार्रवाई की गई।