कैंपस के पास चल रहे हैं बम- गोली, खाने का सामान खत्म

कैंपस के पास चल रहे हैं बम- गोली, खाने का सामान खत्म

जबलपुर। जबलपुर निवासी छात्र सुयश पटेल से पीपुल्स समाचार ने मणिपुर हिंसा के हालात पर चर्चा की। उनका कहना है कि हमारे कैंपस के आसपास रोज बम फूट रहे है, गोलियां चलाई जा रही हैं। यहां तक कि अब खाने-पीने तक की परेशानी बढ़ती जा रही है।

इंफाल स्थित नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी व दूसरे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में मध्यप्रदेश के 13 स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। इनमें खंडवा के 3, बैतूल, इंदौर, ग्वालियर के 2-2, खरगोन, जबलपुर, शिवपुरी व सिंगरौली का 1-1 छात्र शामिल है। इन छात्रों का कहना है कि इंफाल में कुमान लंपक स्टेडियम में नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में कैंपस है, यहां पर तीन दिन से गोलियां चल रही है।

कई बार आग तक लग चुकी है। सभी छात्र दहशत में है। कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां तक कि अब यहां पर खाने की दिक्कत भी होने लगी है। फेकल्टी का कहना है कि खाने का स्टाक खत्म हो रहा है। ऐसे ही कुछ दिन और हिंसा बढ़ती है तो हमारे लिए यहां ठहर पाना मुश्किल हो जाएगा।

ये छात्र फंसे हैं

बताया गया कि जबलपुर से सुयश पटेल, खंडवा के शशिभान तिवारी, शिवम राय, हर्ष राव, खरगोन की शिल्पा सोनी, बैतूल के आलोक राय, सचिन आर्य, इंदौर के अजय पाल, करन कुंतल, ग्वालियर के हर्षित वर्मा, हर्ष सिंह, शिवपुरी के मनोज पाल व सिंगरौली के ऋतिक मिश्रा फंसे हुए है। इसके अलावा अन्य शहरों के लोग भी फंसे हैं।