अतीक के वकील के घर के पास बम से हमला, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड के बाद प्रयागराज में उनके वकीलों में से एक के घर के पास मंगलवार को एक गली में देसी बम फेंका गया। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम फेंका गया है, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इसे दो युवकों के बीच आपसी रंजिश का मामला बता रही है। वहीं, वकील ने दावा किया कि यह भय और आतंक पैदा करने की कोशिश थी। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के कटरा गोबर गली में देसी बम फेंका गया है। इलाके में छोटू यादव नाम का शख्स रहता है। उसी से हर्षित सोनकर नाम के लड़के का विवाद हुआ था।
विशेषज्ञ समिति बनाने की मांग, 24 को होगी सुनवाई
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र जांच समिति बनाने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा। याचिका में राज्य की योगी सरकार में अभी तक कुल 183 एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए गए हैं।
‘उप्र में कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे के राज्य के कलंक को हम मिटा चुके हैं। 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई। आज किसी जनपद के नाम से यूपी में डरने की आवश्यकता नहीं है। यूपी की पहचान को संकट देने वाले आज खुद संकट में हैं। कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता।