सीप नदी में डूबी नाव, 6 शव मिले, एक की तलाश जारी

सीप नदी में डूबी नाव, 6 शव मिले, एक की तलाश जारी

श्योपुर। सरोदा गांव के पास सीप नदी में नाव डूब गई। हादसे के दौरान नाव में 11 लोग सवार थे, उनमें से 4 तैरकर बाहर निकल आए और 7 लोग नदी में डूब गए। एसडीआरएफ टीम ने तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों की तालाश की। देर रात तक 4 बच्चों सहित 6 लोगों शव बाहर निकाल लिए गए, जबकि एक बालक अभी लापता है। उसकी रविवार को तलाश की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, एसपी अभिषेक आनंद, एसडीओपी राजीव गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उधर मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार देर रात श्योपुर पहुंचे। जानकारी के अनुसार विजरपुर व बड़ौदा क्षेत्र के रहने वाले लोग शनिवार को जैनी गांव में क्षेत्रपाल बाबा मंदिर पर आयोजित रसोई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वे वहां से नाव द्वारा सरोदा गांव में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे।

सरोदा गांव के पास नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने से नाव डूबी है। नाव पलटने से विजरपुर निवासी परसराम सुमन, परवंता सुमन, रविंद्र 8 वर्ष, भूपेंद्र 4 साल तथा आरती 16 वर्ष पुत्री कान्हाराम माली, लाली 15 वर्षीय पुत्री रामअवतार सुमन की मौत हो गई। एक बालक की और तलाश की जा रही है, जबकि रामअवतार पुत्र लटूर सुमन निवासी करीरिया, हनुमान पुत्र कन्हैयालाल निवासी बड़ौदा, कल्लो पत्नी रामचंद्र सुमन निवास नागदा, पवन पुत्र मुकुंद सुमन निवासी सरोदा तैरकर बाहर निकल आए।