101 केन्द्रों पर 30 हजार छात्रों की बोर्ड परीक्षा आज 10वीं के छात्र देंगे हिंदी का पहला पेपर
जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेशभर में आज1 मार्च से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हंै। जिले के 101 केंद्रों में पहले दिन विद्यार्थी हिंदी विषय की परीक्षा देंगे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में विद्यार्थियों को आधा घंटे पहले पहुंचना होगा। एमपी बोर्ड से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक इस बार 10वीं में करीब 30 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। 27 मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षा में स्वाध्यायी छात्रों की प्रेक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से 30 मार्च के बीच ली जाएगी। वहीं कल से 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होगी, पहले दिन विद्यार्थी हिंदी विषय का पेपर देंगे।
गौरतलब है कि माशिमं द्वारा इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बहुत कुछ बदलाव किया है। इस बार आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में इंटर की परीक्षा में प्रश्न पत्र के 4 सेट तैयार किए गए हैं, ए, बी, सी और डी। इसके अलावा उत्तरपुस्तिका 20 पेज की जगह 32 पेजों की होगी। जिले भर में 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 10 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। यहां पर सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इन केंद्रों में वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सुबह 8.30 बजे केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है। निदेर्शों के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में 8.45 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सीसी कैमरों से होगी निगरानी
जिले के 101 केंद्रों में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में 10 केंद्रों को संवेदनशील बनाया गया है। इन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। कैमरों की निगरानी के लिए इस बार मंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी तैयार किया है। जहां पर प्रदेश भर की परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। इससे बोर्ड परीक्षाएं आसानी से संपन्न होंगी।
निगरानी के लिए बनाए 25 फ़्लाइंग स्कवायड
परीक्षाओं पर निगरानी के लिए 25 फ़्लाइंग स्कवायड बनाए गए हैं, जिसमें जोनल ऑफिसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ रहेंगे। इसके अलावा कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत, सीईओ, डीईओ, एसडीएम, बीईओ की टीमें भी परीक्षाओं का अवलोकन करेंगी। इस पर प्रकार से नकल रोकने की व्यवस्था की गई है।
सीबीएसई के तर्ज पर होगी परीक्षाएं
पैटर्न बदलने के बाद मंडल इस बार सीबीएसई की तर्ज पर प्रश्नपत्र तैयार किए जा रहे हैं. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को ए, बी, सी और डी चार सेटों में प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि प्रश्न पत्र सेट एक जैसा ही होगा बस अलग-अलग सेट में सवालों के क्रम में बदलाव किया जा रहा है, ताकि नकल की संभावना कम हो।
परीक्षा की पूरी तैयारी की जा चुकी है। पहले दिन 101 केंद्रों में परीक्षार्थी हिंदी विषय का पेपर देंगे। सुबह 8.45 तक परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश मिलेगा। -राजकुमार वधान, परीक्षा नियंत्रक, जिला शिक्षा कार्यालय