बोर्ड परीक्षा : हाईस्कूल का आज हिंदी का पेपर, छात्र केंद्रों पर एक घंटा पहले पहुंचें
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सत्र 2022-23 की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। पहले दिन हिंदी विषय का पेपर है। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में है, इसलिए छात्र-छात्राएं केंद्रों पर एक घंटा पहले यानि सुबह 8 बजे पहुंचे, क्योंकि उन्हें किस रूम में बैठना है यह उन्हें खुद देखना होगा, साथ ही परीक्षा कक्ष में जाने से पहले जांच-पड़ताल से भी गुजरना होगा। छात्रों को 8:30 बजे परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा और 8:45 के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए जिले में 92 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर लगभग 27 हजार छात्र हिंदी विषय की परीक्षा देंगे।
शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की टीमें औचक निरीक्षण करेंगी
परीक्षा में किसी प्रकार की नकल नहीं हो, इसे लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की टीमें परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगी। 10वीं, 12वीं के बड़े पेपरों में प्रेक्षक केंद्रों पर तैनात रहेंगे।
कक्षा 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से
लोक शिक्षण संचालनालय ने सरकारी स्कूलों की कक्षा 9वीं और 11वीं की सत्र 2022-23 वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया है। 9वीं की परीक्षा 20 मार्च से 5 अप्रैल तक और 11वीं की 20 मार्च से 11 अप्रैल तक दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे की पाली में होगी। संचालनालय ने प्रायोगिक परीक्षाएं/प्रोजेक्ट 13 से 25 मार्च तक कराने को कहा है। परीक्षा कक्ष में छात्रों को दोपहर 1:30 बजे प्रवेश दिया जाए। 1:45 के बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाए। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उत्तरपुस्तिका और 5 मिनट पहले पेपर दिए जाएं। संचालनालय आयुक्त अभय वर्मा ने संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारियोें और प्राचार्य हाईस्कूल-हायर सेकंडरी से कहा कि प्रश्न-पत्र निर्माण में ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए, माशिमं द्वारा पेपर पेपर निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है।
मोबाइल स्विच ऑफ कराकर रख लिए जाएंगे
परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक और कर्मचारियों के मोबाइल परीक्षा शुरू होने से पहले स्विच ऑफ कराकर रख लिए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र पर मौजूद किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन नहीं रहे। अगर ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाएगी। हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च से हिंदी विषय के लिए वोकेशनल छात्रों के लिए होगी।
छात्रों को सलाह, पॉजिटिव सोचें निगेटिव सोच वालों से दूर रहें
तनाव से बचने के लिए जरूरी है कि आप खुद को ऐसे दोस्तों की संगति से दूर रखें जो हमेशा नेगेटिव सोचते व बोलते हैं, अपना कॉन्फिडेंस हर स्थिति में ऊंचा करके रखना जरूरी होता है यदि आप परीक्षा के तनाव को दूर रखना चाहते हैं तो आपको कठिन मेहनत के लिए तैयार रहना पड़ेगा, खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए आपको हमेशा कठिन मेहनत करनी होगी और बिना धैर्य खोये निरंतर प्रयास करना होगा। शुरू में आपको बोरिंग महसूस होगी पर आपको अपना फोकस बनाए रखना होगा। हम आत्मविश्वासी बनें और खूब मेहनत करें। परीक्षा की तैयारी के लिए प्लानिंग जरूरी है, तय कर लें कि आप दिन भर में परीक्षा की तैयारी के लिए कितना समय दे सकते हैं, एक जगह बैठकर एक साथ कितनी देर सेल्फ स्टडी कर सकते हैं। कठिन विषयों के लिए अधिक समय दें। पढ़ाई के दौरान प्लानिंग का ईमानदारी से पालन करें इस तरह से आप चिंता एवं टेंशन से दूर रह सकते हैं। विफलताओं पर ध्यान नहीं खोए, कमियों को पहचानें।
बोर्ड परीक्षा कल से शुरू हो रही है। परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्था हो गई हैं। केंद्रों पर संयुक्त संचालक, डीईओ और जिला प्रशासन की टीमें औचक निरीक्षण करेंगी। दीपक पांडे, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण