नरवर के चकरामपुर में खूनी संघर्ष, 3 की मौत
शिवपुरी : पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव
शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर गांव में शुक्रवार को मतदान के बाद रात में 2 पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। बताया जा रहा है कि भदौरिया परिवार के साथ कुशवाह परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार रात दोनों परिवारों के बीच अचानक मारपीट शुरू हो गई। कुशवाह समाज के एक युवक को गोली लगी, जबकि भदौरिया परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए। इनमें से महिला सहित 3 लोगों की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। घायलों की मौत की खबर से गुस्साए लोगों ने नरवर थाने पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने चकरामपुर को छावनी में तब्दील कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिला को पैर पर पैर रखकर चीर दिया। घटना के बाद सभी घायलों को नरवर अस्पताल लाया गया, वहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इनमें से आशा देवी भदौरिया, हिमांशु सेंगर और लक्ष्मण भदौरिया की मौत हो गई। हिमांशु सेंगर घटना के दौरान बोलेरो में छिप गया था। वह अपनी बुआ आशा देवी के यहां भाई दूज पर तिलक कराने आया था। आरोपियों ने हिंसा के दौरान बोलेरो में आग लगा दी। इसमें हिमांशु भी जल गया। उसे जली अवस्था में ग्वालियर लाया गया। बताया जा रहा है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हिंसा के बाद चक रामपुर में तनाव फैल गया है। स्थिति को नियंत्रित करने पुलिस ने गांव को छावनी में बदल दिया है। चकरामपुर गांव में शुक्रवार रात मतदान के बाद कुशवाह परिवार के लोगों ने भदौरिया परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बंदूक, कुल्हाड़ी व अन्य हथियारों से हमला किया गया। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व गणपति विसर्जन के समय जातिसूचक गाना बजाने पर मुन्ना भदौरिया और वीरसिंह कुशवाह परिवार में विवाद हुआ था।
शिवपुरी के चकरामपुर गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हुई है। घटना गंभीर है। मामले की विवेचना की जा रही है। - डी श्रीनिवास वर्मा एडीजी, ग्वालियर