पिता और बेटी की खून सनी लाश मिली, बेटे पर शक

पिता और बेटी की खून सनी लाश मिली, बेटे पर शक

इंदौर। नवलखा क्षेत्र में वृद्ध पिता और बेटी की दो दिन पुरानी खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की जांच करने संयोगितागंज पुलिस और एसएफएल की टीम पहुंची। मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे पर शक जताया है। सहायक पुलिस आयुक्त तुषार सिंह ने बताया कि घटना नवलखा स्थित इंदौर विकास प्राधिकरण की मल्टी की है। मल्टी में रहने वालों ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस ने शव की पहचान कमल किशोर धामांदे (75) और उनकी बेटी रमा अरोरा(53) के रूप में की है। मृतक कमल किशोर करीब 15 साल पहले स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके घर में बेटा पुलिंद, पत्नी रहती है। बेटे का कई सालों से मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है। इसके चलते उसे परिजन बाहर नहीं जाने देते थे।

कई बार वह परिवार वालों से मारपीट भी करता है। कुछ दिन से मृतक की पत्नी प्राधिकरण की मल्टी में नहीं रह रही थी। वह छोटी बेटी झूमा सोलंकी के घर खातीवाला टैंक गई थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। दोनों मृतकों के सिर पर पीछे के हिस्से में बैट या ऐसी ही किसी चीज से चोट के निशान मिले हैं। मृतक के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बेटा मानसिक रोगी होने से पिता डिपरेशन में रहते थे। उसके इलाज में हजारों रुपए लग चुके हैं। इसलिए कई बार बेटे को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था।