रिटायर शिक्षक से 25 हजार रिश्वत लेते विखं शिक्षा अधिकारी को पकड़ा

रिटायर शिक्षक से 25 हजार रिश्वत लेते विखं शिक्षा अधिकारी को पकड़ा

जबलपुर। मंडला जिले के नैनपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक को उनके अंतिम भुगतान के मामले का निराकरण करने के बदले में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नैनपुर से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप कुमार पंडित जो गत 30 अप्रैल 2023 को रिटायर हुए थे। उसकी राशि निकालने के लिए लगातार विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमडी सोलंकी के समक्ष निवेदन करते रहे, लेकिन वे इस काम के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग करते रहे। परेशान होकर प्रदीप ने इस मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू से की।

श्री साहू के निर्देश पर एक टीम डीएसपी दिलीप झरबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य को सोलंकी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए नैनपुर जाने का आदेश दिया। शुक्रवार को जैसे ही शिक्षा अधिकारी रिटायर शिक्षक प्रदीप से रिश्वत के 25 हजार रुपए लिये, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे धरदबोचा।