दृष्टिबाधित नेविगेटर्स ने ब्रेल लिपी में लिखे मैप से चालकों को बताया रास्ता

दृष्टिबाधित नेविगेटर्स ने ब्रेल लिपी में लिखे मैप से चालकों को बताया रास्ता

स्वयंसेवी संस्था अरुषि द्वारा 18 वीं ब्लाइंड चैलेंज कार रैली का आयोजन रविवार को किया गया। रैली की रूपरेखा जीनियस (द क्रिएटिव ग्रुप) के नीरज गुलाटी द्वारा तैयार की गई। रैली का ब्रेल रूट मैप आरुषि द्वारा तैयार किया गया। पहली गाड़ी का μलैग आॅफ मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री विश्वास सारंग द्वारा किया गया। इस मौके पर एएस सिंहदेव द्वारा पहली गाड़ी चलाई गई। रैली में दृष्टिबाधित नेविगेटर्स द्वारा 50 कार चालकों को रास्ता बताया गया। हर नेविगेटर के हाथ में ब्रेल लिपि में तैयार रूट मैप था, जिसको पढ़कर ही चालक द्वारा पूरा रास्ता तय कर सके।

हमसफर 18 वीं ब्लाइंड चैलेंज कार रैली का आयोजन 30 किमी की अवेयरनेस ड्राइव

सभी गाड़ियों द्वारा लगभग 30 किमी का रास्ता तय किया गया। यह अवेयरनेस ड्राइव शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से निकली, जिसका समापन इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय पर हुआ। रैली में भोपाल के अलावा कई शहरों के प्रतिभागी शामिल हुए, जिन्हें शहर के रास्तों की जानकारी नहीं थी फिर भी उन्होंने नेविगेटर के सहयोग से रैली पूरी की।