अजरबैजान के नागोर्नो-काराबाख गैस स्टेशन में ब्लास्ट, 125 की मौत

हजार से ज्यादा घायल लोग हॉस्पिटल में भर्ती

अजरबैजान के नागोर्नो-काराबाख गैस स्टेशन में ब्लास्ट, 125 की मौत

येरेवान। अजरबैजान के नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में एक गैस स्टेशन में हुए विस्फोट में अब तक 125 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1 हजार से अधिक लोग घायल हुए है। अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट तब हुआ, जब सोमवार देर रात लोग एक गैस स्टेशन के बाहर अपनी गाड़ियों में र्इंधन भरवाने के लिए लाइन में लगे हुए थे। अधिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

विस्फोट के कारणों को नहीं चल पाया पता

हालांकि, गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। वहीं, नागोर्नो-काराबाख के राष्ट्रपति के सहयोगी डेविड बाबयान ने बताया कि शुरुआती जानकारी से पता चला है कि यह हादसा एक लापरवाही के कारण हुआ है। वहीं आर्मेनिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रूसी सेना ने इस हादसे के बाद पीड़ितों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर भी मुहैया कराया है। हेलीकॉप्टर की मदद से पीड़ितों को आर्मेनिया लाया गया है। बता दें कि अजरबैजान की सेना ने नागोर्नो- कारबाख क्षेत्र में आर्मेनिया के ठिकानों को निशाना बनाया था।