भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई
इंदौर। इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में भू-माफियाओ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई गई है। इसके तहत सिरपुर तथा आसपास के क्षेत्र में सरकारी/ निजी जमीन पर बड़ी संख्या में किए गए अवैध निर्माण जिला प्रशासन के अमले द्वारा नगर निगम तथा पुलिस बल के सहयोग से हटाए गए। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 10 करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। कार्रवाई दिनभर लगातार चली। भू-माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज इस कार्रवाई के दौरान पथराव करने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।
अन्य आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। इसी तरह एक बंदूकधारी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निजी तथा सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने वाले और प्लॉट बेचने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ने पर आरोपियों के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।
एसडीएम मल्हारगंज ओमनारायण बड़कुल ने बताया कि आज कार्रवाई के दौरान लगभग 56 पक्के निर्माणाधीन अवैध निर्माण हटाए गए। इस कार्रवाई में 10 करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई लक्ष्मी नगर सर्वे नंबर 89, न्यू लक्ष्मी नगर सर्वे नंबर 33 तथा खिजरबाग खसरा नंबर 95/4, 95/5 तथा 96 की भूमि पर की गई। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नगर में अवैध रूप से प्लॉट काटकर उसे इकरारनामे पर बेचा गया। इसी तरह न्यू लक्ष्मी नगर में शासकीय भूमि जो कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग को आवंटित थी, इसमें प्लाटिंग कर अवैध कब्जे कराए गए। इसी प्रकार खिजरबाग की सरकारी भूमि पर भी अवैध कॉलोनी बनाई गई।
बड़कुल ने बताया कि आज कार्रवाई के दौरान पथराव करने पर दो आरोपी असलम खान पिता इशाक खान, उमर पिता नूर दोनों निवासी सिरपुर को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए गए। एक अन्य बंदूकधारी व्यक्ति सलीम पिता हुसैन को नागरिकों को धमकाने तथा अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि उक्त जमीनों के अवैध कारोबार में जफर खान और उसके साथियों की बड़ी भूमिका है। इनके विरूद्ध जांच की जा रही है। शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जीपीओ के सामने एमओएस से हटाया अतिक्रमण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार जीपीओ के पास ईसाई मिशनरी की बिल्डिंग के सामने विजय लक्ष्मी विक्टर द्वारा 20 बाय 10 में बनाए टीन शेड लगाकर अतिक्रमण को निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा हटाया गया। अतिक्रमणकर्ता विजय लक्ष्मी विक्टर द्वारा उच्च न्यायालय में उपरोक्त अतिक्रमण ना हटाने के लिए स्टे लगाया गया था, किंतु उच्च न्यायालय द्वारा स्टे आॅर्डर खारिज होने पर निगम रिमूवल कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया।