जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने 7 सितंबर को आएंगे बाइडेन

पीएम मोदी के साथ 8 सितंबर को होगी द्विपक्षीय बैठक

जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने 7 सितंबर को आएंगे बाइडेन

 वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 सितंबर गुरुवार को भारत की यात्रा करेंगे। व्हाइट हाउस के मुताबिक, बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे, जोकि 8 सितंबर को होगी। जी20 समूह का मौजूदा अध्यक्ष भारत नई दिल्ली में नौ और दस सिंतबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की मेजबानी करेगा। इधर खबर है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। चीन ने आधिकारिक तौर पर भारत को बता दिया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगे। हालांकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे।