बाइडेन बोले- गाजा के हॉस्पिटल पर हुए हमले में नहीं है इजराइल का हाथ
तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच पिछले 13 दिनों से जंग जारी है। इसबीच गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इजराइल का कहना है कि ये हमला उसकी ओर से नहीं किया गया है, जबकि हमास ने हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। अब इजराइल ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को सबूत देगा कि ये हमला इजराइल ने नहीं किया है। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की।
इस मौके पर बाइडेन ने कहा कि वे खुद यहां आकर ये दिखाना चाहते थे कि अमेरिका इजराइल के साथ है। हमास ने बेरहमी से इजराइल के लोगों का कत्ल किया है, वो आईएसआईएस से भी बदतर है। इजराइल को अपनी रक्षा का पूरा हक है। उन्होंने इजराइल का बचाव करते हुए कहा कि अस्पताल पर हमला इजराइल ने नहीं किया। वहीं, नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल के लिए यही अच्छी बात है कि उनका सबसे सच्चा दोस्त अमेरिका उनके साथ खड़ा है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर अमेरिका ने किया वीटो
अमेरिका ने यूएन के प्रस्ताव को वीटो कर दिया, जिसमें इजराइल पर हसास के हमलों, नागरिकों के खिलाफ हिंसा की निंदा करने, फलस्तीनियों को मदद पहुंचाने का आग्रह किया गया था। 15 सदस्य सुरक्षा परिषद के 12 सदस्य पक्ष में थे, जबकि अमेरिका ने विरोध में मतदान किया।
बाइडेन बोले-9/11 में अमेरिका की गलती इजराइल न दोहराए
बाइडेन ने नेतन्याहू को नसीहत देते हुए कहा, इजराइल तैश में आकर कोई अनावश्यक कदम न उठाए। उन्होंने कहा, 9/11 के बाद अमेरिका ने गुस्से में जो गलतियां की, उन्हें ना दोहराएं। बाइडेन ने कहा, मैं आगाह कर रहा हूं कि जब आप उस गुस्से को महसूस कर रहे हों, तो उससे प्रभावित न हों।
इधर अमेरिका ने लगाया हमास से जुड़े सदस्यों पर बैन
अमेरिकी फाइनेंशियल डिपार्टमेंट ने बुधवार को ईरान समर्थित फिलिस्तीनी समूह हमास से जुड़े 9 लोगों और एक यूनिट के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका के ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा कि बच्चों सहित इजराइली नागरिकों के नरसंहार के बाद अमेरिका हमास के फाइनेंसरों और सुविधा देने वालों पर निर्णायक कार्रवाई कर रहा है।
जांच में खुलासा- हमास ने लोगों को बांध कर जलाया था जिंदा
इजराइल के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले में अधिकांश शव गोलियों से छलनी, क्षत-विक्षत या जले हुए हैं, जिनकी पहचान करना मुश्किल है। सेंटर के निदेशक हेन कुगेल के अनुसार कुछ शवों की जांच में पता चला कि एक व्यक्ति ने बच्चे की रक्षा करने की कोशिश की थी। उन्हें बांध कर जिंदा जला दिया गया।
आतंकियों के कारण हमला
गाजा के अस्पताल में विस्फोट इजराइल के बजाय गाजा के आतंकी समूहों की वजह से हुआ है। मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से दुखी और व्यथित हूं। मैंने जो देखा है, उसके आधार पर तो ऐसा लगता है कि यह किसी और टीम ने किया था, इजराइल ने नहीं। हम सार्वजनिक रूप से इजराइल के साथ खड़े हैं। -जो बाइडेन, राष्ट्रपति अमेरिका
मोदी बोले- नागरिकों की मौत गंभीर चिंता का विषय
गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद मौत से गहरा सदमा लगा है। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर व निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत