बोल्ड सीन फिल्माने में भूमि को नहीं हुई झिझक

बोल्ड सीन फिल्माने में भूमि को नहीं हुई झिझक

भूमि पेडनेकर इन दिनों फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आईं हैं। फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर अनिल कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में भूमि ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं, जिसे लेकर हाल ही में उन्होंने बात की। एक्ट्रेस ने कहा मुझे लगता है कि यह सीन काफी अच्छी तरह फिल्माए गए हैं। फिल्म में उनका एक हद से ज्यादा बोल्ड सीन है, जिसमें वह मिरर के आगे खुद को देखती हैं। उन्होंने कहा कि इस सीन को करते हुए उन्हें बिल्कुल झिझक नहीं हुई। भूमि ने कहा मुझे झिझक इसलिए नहीं लगी क्योंकि मुझे अपने दर्शकों और फैंस पर पूरा यकीन है।