‘द रेलवे मैन’ को लेकर भोपाल के दस्तगीर के परिवार ने भेजा यश राज फिल्म्स को नोटिस

‘द रेलवे मैन’ को लेकर भोपाल के दस्तगीर के परिवार ने भेजा यश राज फिल्म्स को नोटिस

भोपाल। भोपाल में हुई गैस ट्रेजडी पर आधारित नेट फ्लिक्स पर रिलीज हुई यश राज फिल्म्स की ‘द रेलवे मैन-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984’ को लेकर लीगल नोटिस भेजा गया है। फिल्म में जिस अनसंग हीरो की कहानी को दिखाया गया है, वह गुलाम दस्तगीर हैं। वे उस समय भोपाल में डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट थे। उन्होंने उस रात मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस को भोपाल स्टेशन से काफी पहले रोककर हजारों लोगों की जिंदगी बचाई थी। अब उनके बेटे शादाब दस्तगीर ने कहा कि मेरे पिता ने कई लोगों की जान बचाई थी। लेकिन, पिछले 4 दशक में उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया गया। अब जब इस पर फिल्म बनी तो हमसे किसी ने संपर्क कर यह जानने की कोशिश नहीं की कि वास्तव में क्या हुआ था। शादाब के अनुसार केके मेनन का किरदार मेरे पिता की कहानी पर आधारित है।

वेब सीरीज के प्रदर्शन पर हाई कोर्ट का रोक से इंकार

इधर बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस वेब सीरीज के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा कि इस घटना का विवरण पहले ही सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है। न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की पीठ ने यूनियन कार्बाइड के दो पूर्व कर्मचारियों सत्य प्रकाश चौधरी व जे मुकुंद की याचिका खारिज कर दी। उनका दावा था कि इस वेब सीरीज में उन घटनाओं का चित्रण किया गया है, जिनकी वजह से त्रासदी हुई और इससे उनके प्रति पूर्वाग्रह हो सकता है।