मार्च में भोपाल तरबतर, बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत
भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। शनिवार शाम भोपाल सहित उज्जैन, इंदौर और चंबल संभागों के जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे। कई जगहों पर हवा की रफ्तार 70 से 75 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। इस बीच, खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इधर, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं, जिनकी वजह से 20 मार्च तक बारिश और ओलों के साथ ही तेज आंधी के हालात बनेंगे। 14 मार्च से ही प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। 16-17 मार्च से मौसम ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया है। उज्जैन, दमोह, अशोकनगर, नर्मदापुरम, खरगोन और सागर में तेज बारिश हुई। जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर व चंबल संभागों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अंदेशा जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। खंडवा में के पंधाना थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम अंजनगांव में खेत में फसल काट रही पिंकी और रविता की मौत हो गई। 4 लोग झुलस गए।
रेड अलर्ट किया जारी
शहडोल संभाग, छतरपुर, टीमकगढ़ और बैतूल जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अंदेशा जताया है।
बारिश का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, 2006 में 10 मार्च को सबसे अधिक 44.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इस महीने में हर साल औसतन 11.5 मिमी बारिश होती है।
इन जिलों में बारिश का दौर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच, बैतूल, राजगढ़, सागर, सतना, छतरपुर, दमोह, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर, बालाघाट, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा, हरदा, मुरैना, धार, डिंडोरी, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।