भोपाल: सीजन में पहली बार पारा 43 डिग्री पार, खरगोन देश में सर्वाधिक गर्म शहर
भोपाल। प्रदेशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। रतलाम, खरगोन और धार बुरी तरह तप रहे हैं। शनिवार को यहां लू के हालात बने। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खरगोन में 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इधर, राजधानी में दिन का तापमान 43 डिग्री के पार चला गया, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा रहा। प्रदेश के लगभग सभी शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार चला गया है। गर्मी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि बीते तीन दिनों में औसतन 5 से 10 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है। सीजन में पहली बार ग्वालियर, धार, गुना, शाजापुर, दमोह और खजुराहो में दिन का पारा 44 डिग्री की लाइन क्रॉस कर गया।
राजस्थान और गुजरात से आ रहीं गर्म हवाएं
मौसम विज्ञानी एके शुक्ला ने बताया कि राजस्थान और गुजरात में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड हो रहा है। यहां लू चल रही है। ऐसे में यहां से गर्म हवाएं मध्यप्रदेश आ रही हैं, जिसकी वजह से तेजी से गर्मी बढ़ी है। राजस्थान में अभी कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी नहीं है। वहीं, हवाओं का रुख भी दक्षिण-पूर्वी से बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो गया है। इसी से प्रदेश में तेज गर्मी पड़ रही है।