भिंड के प्रेमनारायण ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर फहराया तिरंगा
भिण्ड। यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर चढ़ना किसी के लिए भी एक आकर्षक चुनौती है। इस चुनौती को भिंड के 30 वर्षीय प्रेमनारायण ने पूरा कर दिखाया है। चार दिन और तीन रात में उन्होंने चढ़ाई को पूरा किया। बता दें कि समुद्र तल से पर्वत की ऊंचाई 5642 मीटर है। चोटी पर माइनस 35 डिग्री सेल्सियस तापमान है। प्रेमनारायण पुत्र रामबरन अटेर तहसील के कनेरा गांव में रहने वाले हैं। बचपन से ही प्रेमनारायण का झुकाव खेलकूद की तरफ रहा। वर्ष 2016 में उन्होंने विशाखापट्टनम में हुई नेशनल लांग जंप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था।
किलिमंजारो पर्वत पर की थी चढ़ाई: अक्टूबर 2023 में प्रेमनारायण ने अफ्रिका के किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई कर चुके हैं। इस पर्वत की ऊंचाई समुद्र तल से 5895 मीटर है। प्रेमनारायण ने बताया कि उन्हें सात दिन समय मिला था, लेकिन उन्होंने तीन दिन में ही चढ़ाई पूरी कर ली थी।