भीम आर्मी 12 को करेगी जेल भरो आंदोलन, चंद्रशेखर ने पोस्टर जारी किया

भीम आर्मी 12 को करेगी जेल भरो आंदोलन, चंद्रशेखर ने पोस्टर जारी किया

ग्वालियर। प्रशासन द्वारा गुर्जर आंदोलन को कुचले जाने के बाद अब भीम आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है। भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर (रावण) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है। इसमें चन्द्रशेखर को यह कहते हुए प्रदर्शित किया है कि जेल बड़ी करें क्योंकि मैं 12 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहा हूं। प्रशासन ने इससे पहले ही उसे रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी है। चन्द्रशेखर आजाद (रावण) के आने की सूचना पर ही जिला प्रशासन अलर्ट है। वैसे दो रोज पहले ही जिला प्रशासन ने जिलेभर के लिए धारा 144 लागू की जा चुकी है। अब कहीं भी बिना अनुमति के सम्मेलन व धरना-प्रदर्शन नहीं हो सकेंगे।

पुलिस छावनी बनेगा मेला मैदान

अपर कलेक्टर टीएन सिंह का कहना है कि अनुमति के बिना कोई आयोजन नहीं होगा । भड़काऊ राजनीति करने वाले संगठनों को अनुमति नहीं मिलेगी । फिर भी सावधानी बतौर मेला मैदान को अस्थायी जेल बनाते हुए इस पूरे परिसर को पुलिस छावनी बना दिया जाएगा।

83 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

गुर्जर आंदोलन से जुड़े 83 लोगों के शस्त्र लाइसेंस आगामी आदेश तक के लिए निलंबित कर दिए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन मुख्य आरोपियों की जमीनें तलाश रहा है जहां इन्होंने सरकारी जमीन घेरकर अतिक्रमण कर रखा है।

दो सप्ताह पहले हुआ था आंदोलन

गुर्जर महापंचायत के नाम पर दो सप्ताह पहले हुए आंदोलन को लेकर गुर्जर समाज के लोग पुलिस और प्रशासन से भिड़ गए थे, तब 12 अक्टूबर को फिर से महापंचायत बुलाने का नारा पुलिस-प्रशासन के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है।

आंदोलनकारियों की पहचान कर रही पुलिस

25 सितंबर को हुए आंदोलन से जुड़े 17 लोग सलाखों के पीछे हैं जबकि 800 लोग अज्ञात के रूप में हैं। इनकी पहचान पुलिस कर रही है । अभी तक किसी बड़े व्यक्ति की न तो गिरμतारी हुई है और न ही कोई प्रयास।

हम लोग 12 को आ रहे हैं

12 अक्टूबर को भीम आर्मी के आव्हान पर आयोजित आंदोलन में भाग लेने के लिए आ रहे हैं हालांकि किसी से डोरटू- डोर संपर्क नहीं किया है। भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद (रावण ) भी आएंगे। सोमवार को भीम आर्मी की राष्ट्रीय कार्यपरिषद की बैठक है, इसमें ग्वालियर के आंदोलन का भी जिक्र किया जाएगा। कितनी भीड़ रहेगी, हमने अनुमान नहीं लगाया है। सतेन्द्र विद्रोही, प्रदेश प्रवक्ता भीम आर्मी

12 अक्टूबर को जेल भरो आंदोलन की सूचना हमारे पास भी है, हमने पुलिस से संपर्क कर मेला परिसर को अस्थायी जेल में तब्दील करने की तैयारी की है। टीएन सिंह, अपर कलेक्टर