स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अव्वल आने ननि द्वारा किए जा रहे बेहतर प्रयास:महापौर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अव्वल आने ननि द्वारा किए जा रहे बेहतर प्रयास:महापौर

जबलपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 के अंतर्गत बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं जो पूर्णता की ओर हैं। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 की प्रतियोगिता में शहर को अव्वल लाने लगातार बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा शहरों में सर्वेक्षण के लिए टीम भेजना प्रारंभ कर दिया गया है। संभाग के कुछ शहरों में भारत सरकार नगर विकास मंत्रालय के अधिकृत दल पहुंचने का सिलसिला शुरू भी हो चुका है।

इस संबंध में शहर की स्वच्छता की स्थित की रैंकिंग प्रक्रिया भी प्रारंभ है। इस प्रक्रिया का अभिन्न भाग सिटीजन फीडबैक है, फीडबैक के लिए महापौर, निगमायुक्त द्वारा सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शहर की स्वच्छता में परिलक्षित सुधार पर अपना अभिमत दें। नगर निगम द्वारा अधिकृत सर्वे दल विभिन्न स्थानों पर जाकर फीडबैक ले रहे हैं शहर के सभी नागरिकों से अपील है कि सिटीजन फीडबैक लिंक एवं क्यू आर कोड स्कैन के माध्यम से अपनी राय दें। इसमें आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जनरेट होगा अपनी प्रविष्अि करने पर 9 प्रश्नों का सर्वे प्रपत्र खुलता है, जिसे नगर निगम की टीम एवं सर्वे दल को बता सकते हैं और जबलपुर शहर को शीर्ष पायदान में लाने के लिए अपना सार्थक योगदान दे सकते हैं।

अमर शहीदों को गीतों से याद ऐ वतन में दी गई श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मानस भवन में स्वतंत्रता संग्राम के जाने - अनजाने योद्धाओं को सुरों के माध्यम से भावांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में ले. जनरल एमके दास मुख्य अतिथि के रूप में रहे। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के संयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गण तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, संजय यादव, राकेश अग्रवाल, डॉ कैलाश गुप्ता, डॉ राजेश धीरवाणी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बारे में विवरण देते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार महापौर ने बताया कि इशिता विश्वकर्मा की आवाज में ए मेरे वतन के लोगों गीत सुनकर सभी श्रोताओं की आंखें नम हो गई। नगर की एक और प्रतिभा रत्निका श्रीवास्तव ने देश से है प्यार तो हर पल यह रहना चाहिए गीत से लोगों को सम्मोहित कर लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट गायक के रूप में जबलपुर जेल के उप अधीक्षक आर के उपाध्याय के गाए गीत पर दर्शक उत्साह से तालियां बजाते रहे। विशाल गुरुंग, दिलीप कोरी, प्रशंन्न श्रीवास्तव, ईशान मिनोचा, दिव्यांश मेहता, राजा दीक्षित, शरद, नीलेश, तेजल विश्वकर्मा, नितेश