हितलाभ पाकर खिले हितग्राहियों के चेहरे

हितलाभ पाकर खिले हितग्राहियों के चेहरे

जबलपुर। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल 2.0 एवं मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत शनिवार को पात्र हितग्राहियों को प्रतिकात्मक पत्रक प्रदान किए गए। सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मैदान मऊगंज, रीवा से सभी हितग्राहियों के खातों में राशि भेजी, जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी नगर निगमों सहित नगर निगम के द्वारा मानस भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर केन्ट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज शामिल हुए और हितग्राहियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए उन्हें मंच पर बुलाकर प्रतिकात्मक राशि पत्रक वितरित किये, जिसपर सभी हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। इस संबंध में श्री रोहाणी ने कहा कि आज एक ही दिन में अनुग्रह सहायता योजना के 27310 प्रकरणों में 605 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया गया जिसमें जबलपुर के 2678 हितग्राहियों को लाभान्वित कर 56.68 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया गया, नगर निगम जबलपुर के 1234 हितग्राहियों को लाभान्वित कर 25.20 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज ने भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी हितग्राहियों को यशस्वी जीवन जीने की शुभकामनाएँ दी।