बेनाड्रिल टिक-टॉक चैलेंज: अमेरिका में 13 साल के बच्चे ने खाई 6 गुना गोलियां, मौत

बेनाड्रिल टिक-टॉक चैलेंज: अमेरिका में 13 साल के बच्चे ने खाई 6 गुना गोलियां, मौत

ओहायो। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर चल रहा बेनाड्रिल चैलेंज अब जानलेवा हो चुका है। अमेरिका के ओहायो में इस चैलेंज की वजह से जैकब स्टीवेंस (13) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस चैलेंज में 12-14 एंटीहिस्टमिन दवाइयां ली जाती हैं, जो तय मानकों से 6 गुना अधिक है। बच्चे ने चैलेंज को पूरा करने के लिए अधिक मात्रा में गोलियां ले लीं, जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। चैलेंज को पूरा करने के दौरान उसके दोस्तों ने वीडियो भी शूट किया था।

जैकब के पैरेंट्स ने अन्य लोगों को किया सतर्क

मृतक जैकब के पिता जस्टिन ने बताया कि उनके बेटे ने पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ चैलेंज को पूरा करने के लिए अधिक मात्रा में गोलियां खा लीं और इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके तुरंत बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद जैकब का परिवार टिकटॉक के खतरनाक चैलेंज के खिलाफ अन्य लोगों को सतर्क कर रहा है।