लाड़ली बहनों की सीएम से पुकार भैया सर्वर भी ठीक करवा दो
जबलपुर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने वाली बहनें सर्वर जाम होने की समस्या से दुखी हैं। उनके लिए इतनी कल्याणकारी योजना के लिए वे सीएम शिवराज सिंह का आभार जताते नहीं थकतीं मगर साथ ही वे यह भी कहती हैं कि मुख्यमंत्री जी सर्वर की समस्या भी ठीक करवा दो जिससे हमारे आवेदन जल्दी जमा होने लगें।
दरअसल लाड़ली बहना योजना में आवेदन सरल नहीं है इसके लिए चाहे गए दस्तावेज जुटाने में ही बहनों को पसीना आ जाता है और कई-कई दिन उन्हें इसमें लगना पड़ता है। इसके बाद जब वे आवेदन जमा करने पहुंचती हैं तो डाकूमेंट के चैकिंग केदौरान सर्वर पर इतना लोड हो जाता है कि वह रुक-रुक कर चलता है और घंटों जाम भी हो जाता है। इसकी वजह बड़ी संख्या में प्रदेश भर में इस काम का संचालन होना है।
सोमवार को भी बनी रही सर्वर की समस्या, सेंटरों में लगी कतार
हालाकि अच्छी खबर यह है कि अब तक जिले में करीब 1 लाख 50 हजार आवेदन भरे जा चुके हैं। सभी सेंटरों पर आवेदन जमा करने बड़ी संख्या में महिलाएं उमड़ रही हैं। महावीर जयंती के दिन अवकाश के बावजूद आवेदन जमा होते रहे,मगर सर्वर की समस्या सोमवार को बनी रही। इस योजना में अंतिम तारीख में अभी काफी समय है यह 30 अप्रैल तक जमा होने हैं। इसके बावजूद आवेदन पहले ही जमा हो जाए इसके लिए बहनों में आपाधापी मची हुई है। इसके लिए वे आधार कार्ड में सुधार,समग्र आईडी में नाम या केवाईसी जैसी औपचारिकताओं के लिए सेंटरों में पहुंचकर कतारों में लगकर अपना नंबर आने पर प्रक्रिया पूरी करवाकर अपने आवेदन जमा करवा रही हैं।