लाड़ली बहना सेना अपराधों पर करेगी प्रहार
इंदौर। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर द्वारा नई पहल शुरू की गई है, जिसमें प्रत्येक थाना क्षेत्रों में लाड़ली बहनाओं की सेना का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार गठन कर उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। ताकि वे अपने गली, मोहल्लों, बस्तियों और कॉलोनियों में असामाजिक तत्वों एवं नशाखोरों पर लगाम लगाने में पुलिस के सहयोग से सक्षम हों। कमिश्नर की इस पहल को लेकर अति. पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया व राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पुलिस थानों एवं ऊर्जा डेस्क टीम द्वारा प्रत्येक थाने में लाड़ली बहना सेना का गठन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को भागीरथपुरा पुलिस चौकी पर लाड़ली बहना सम्मेलन से हुई, जिसके बाद शहर में मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी जगदीश डावर, एडि. डीसीपी (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे, एसीपी धैर्यशील येवले व अन्य अधिकारियों, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक तथा महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं के साथ लाड़ली बहनों ने बैनर के साथ साफा धारण किया और डंडों के साथ मार्चपास्ट निकालकर महिलाओं के लिए सुरक्षित भयमुक्त समाज निर्माण का संदेश दिया।