खुदकुशी से पहले थानेदार की पत्नी की भाभी से हुई थी फोन पर बात

खुदकुशी से पहले थानेदार की पत्नी की भाभी से हुई थी फोन पर बात

ग्वालियर। जनकगंज थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की पत्नी द्वारा खुदकुशी करने पर मायका पक्ष बुधवार को ग्वालियर पहुंचा। पड़ताल में पता चला कि मृतका के सुसाइड करने से उसने अपनी भाभी से फोन पर बातचीत की थी। तब उसने यह जरूर कहा था कि कुछ ठीक नहीं लग रहा है। लेकिन भाभी को उसकी बात समझ में नहीं आई कि वह ऐसा कर बैठेगी। फिलहाल मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। मंगलवार शाम महाराजपुरा थाना अन्तर्गत रहने वाले सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गुर्जर की पत्नी मनीषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय पति जनकगंज थाने में ड्यूटी कर रहे थे, उधर बेटा कॉलेज से लौटा तब घटना का पता लगा था।

बुधवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराया है। मनीषा की मौत की खबर लगते ही मायके पक्ष जौरा मुरैना से ग्वालियर आया। पता चला कि मृतका ने मौत से पहले अपनी भाभी से फोन पर बात की थी। लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी। मृतका के भाई मनोज गुर्जर ने बताया कि मनीषा दीदी की 3 बजे के लगभग घर पर परिजनों से बात हुई है। उस समय उनका कहना था कि खराब-खराब सा लग रहा है, उसके बाद शाम को 6 बजे बहन की मौत की खबर आई है, वह डिप्रेशन में थी। ऐसा बताया जा रहा है कि 3 से 4 बजे के बीच उसने यह कदम उठाया है। एक घंटे में क्या हुआ है कुछ पता नहीं है, उस एक घंटे में ऐसी परिस्थिति बन गई कि बहन को आत्महत्या करनी पड़ी।

बेटी की मौत के बाद से थी डिप्रेशन में

चार साल पहले शैलेन्द्र और मनीष की 11 साल की बेटी अंशिका की मौत हुई थी। बेटी अक्सर बीमार रहती थी। उसका काफी इलाज भी कराया, लेकिन वह ठीक नहीं हो सकी। उसकी मौत के बाद से मनीषा डिप्रेशन में थी। पुलिस का कहना है कि डिप्रेशन के कारण ही उसने यह कदम उठाया है।

बेटी की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रही सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। मौत से पहले उसकी भाभी से बातचीत हुई थी। फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अमृत मीना, एएसपी सिटी नॉर्थ