होली से पहले गुंडों की शामत देर रात 226 वारंटी गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस से बचने घर में दुबके हिस्ट्रीशीटरों को होली से पहले ही एक्शन में आई पुलिस ने राउन्डअप किया है। बीती रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने देर रात सड़कों पर उतर कर हिस्ट्रीशीटरों के घर पर दस्तक दी। जहां पुलिस से बचने के लिए किसी ने खुद को चारपाई के नीचे छिपाया तो कोई पड़ोसी की छत पर कूद गया, लेकिन तैयारी से खाकी के जवान निशाने पर चढ़े बदमाशों को उनके ठिकाने से दबोच लाए। इस अभियान में 352 गुण्डे और निगरानीशुदा बदमाशों को चेक किया और 236 वारंट तामील किए हैं, जिसमें 87 स्थायी और 139 गिरफ्तारी वारंट हैं।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीती रात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें आठ सैकड़ा अफसर और जवान शामिल रहे, जिसमें तीन सैकड़ा से ज्यादा पुराने बदमाशों के घर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने उन बदमाशों को पकड़ा है, जिनके स्थायी व गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। पुलिस को दरवाजे पर देखते ही वारंटी चारपाई के नीचे तो कोई छत पर जा छिपा, लेकिन एक बार घर में घूसने के बाद पुलिस ने पूरी तसल्ली के बाद ही कार्रवाई को विराम दिया और जो जहां मिला वहां से उसे दबोचकर थाने पहुंचाया।
वारंटियों को ढूंढ़ रही थी पुलिस, मिल गए चोर
वारंटी तलाशने के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस बीती रात मुरार थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पीछे थी कि तभी स्कूटी सवार पुलिस को देख स्कूटी छोड़कर गलियों में भागने लगा। पुलिस भी संदेही के पीछे भागी और उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि भाग रहा संदेही पेशे से चोर है और चोरी की स्कूटी को बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद उसके घर से एक चोरी की बाइक और बरामद की है।
सर्किल में अफसरों ने संभाला मोर्चा
कॉम्बिंग गश्त के दौरान एसएसपी अमित सांघी ने शहर भर में देर रात कॉम्बिंग गश्त का जायजा लिया। जिसमें सिटी साऊथ सर्किल में एएसपी मोती र्उ रहमान, सेन्ट्रल सर्किल में ऋषिकेश मीणा, सिटी वेस्ट सर्किल में गजेन्द्र वर्धमान और ईस्ट में राजेश डंडौतिया ने मोर्चा संभाला।