ओटीटी की वजह से मिल रहा है सभी को टैलेंट दिखाने का मौका

ओटीटी की वजह से मिल रहा है सभी को टैलेंट दिखाने का मौका

मैंने अपने एक्टिंग का सफर थिएटर से शुरू किया। बिहार में थिएटर का माहौल नहीं था, तो फिर दिल्ली आ गया। जहां थिएटर और रेपेटरी दोनों ज्वाइन की। कुछ समय बाद मुंबई आ गया और थिएटर करना शुरू किया। इस दौरान अनुराग कश्यप ने मुझे फिल्म में काम करने का आॅफर दिया। यह कहना है, बॉलीवुड एक्टर मुकेश एस. भट्ट का जो कि फिल्म नौसिखिया की शूटिंग के लिए भोपाल आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने आईएम भोपाल से बातचीत की। उन्होंने कहा कि रामगोपाल वर्मा एक फिल्म बना रहे थे। उस दौरान उन्होंने फिल्म पांच देखी। उन्होंने अनुराग कश्यप से कहा कि मुकेश को मेरे पास भेजो। वहां से दूसरी फिल्म की शुरुआत हुई।

फिल्में हमेशा रीमेक होती रहेंगी 

मुकेश ने बताया कि यह कहना गलत होगा कि साउथ की फिल्म अच्छी हैं, इसलिए रीमेक की जा रही हैं। बॉलीवुड, तमिल, साउथ सभी एक इंडस्ट्री है, सिर्फ फर्क भाषा का होता है। फिल्में रीमेक होती आई हैं और हमेशा होती रहेंगी। कोई यह सोचता है कि बॉलीवुड और साउथ अलग है, तो वह उनकी गलत मानसिकता है।अब आडियंस फिल्म की कहानी पर ज्यादा फोकस करती है, अब उनके पास सारे आप्शन मौजूद हैं तो वे ठीक तरह से तुलना कर पाते हैं। वेब सीरीज से बहुत से लोगों को काम मिला मुकेश कहते हैं, कि मेरी लाइफ में अभी तक कोई भी टर्निग पॉइंट नहीं आया है। मैं अच्छे लोगों के साथ काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा हर कैरेक्टर की अपनी एक खुशबू होती है। किसी एक कैरेक्टर के बारे में बताना बहुत मुश्किल होता है। मेरे लिए सभी कैरेक्टर बहुत मायने रखते हैं, ऐसे बहुत से कैरेक्टर है जो लोगों को बहुत पसंद आए। मुकेश ने बताया कि वेब सीरीज से बहुत से लोगों को काम मिला है, जिसमें मैं और पंकज त्रिपाठी इस लिस्ट में शामिल है। वेब सीरीज ने एक अलग ही पहचान बनाई है।