रैबीज से पीड़ित होने पर खूंखार हुआ था भालू, घायल हाथी को लगाई वैक्सीन

रैबीज से पीड़ित होने पर खूंखार हुआ था भालू, घायल हाथी को लगाई वैक्सीन

जबलपुर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक खूंखार भालू के हमले में घायल हाथी गणेश को उपचार के साथ जहां वैक्सीनेट किया गया है। वहीं बमुश्किल रेस्क्यू किए गए भालू की मौत के बाद उसके सैंपलों की जांच वेटरनरी यूनिवर्सिटी के वाइल्ड लाइफ सेंटर में की जाएगी। वीयू के एक्सपर्ट डॉ. कॉजल व डॉ. रोकड़े ने बताया कि भालू के व्हेवियर और लक्षण के आधार पर स्पष्ट है कि वह रैबीज से ग्रसित था। उसके सैंपलों से इस बात की पुष्टि हो जाए इसलिए जांच की जा रही है। फिलहाल हाथी गणेश के व्हेवियर पर भी नजर रखने के लिए महावतों को कहा गया है। गौरतलब है कि खूंखार भालू ने ग्राम गुरवाही की शकुंतला बाई पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके अलावा महिला को बचाने गए सरपंच सहित पांच अन्य लोगों को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद हाथी के साथ गई वन विभाग टीम जब रेस्क्यू कर रही थी तो भालू ने हाथी गणेश पर ही हमला बोल दिया था, जिससे हाथी घायल होकर जंगल में भाग गया था।

हाथी की हालत में सुधार चल रहा है घायलों का उपचार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि हाथी गणेश की स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है। इसके सैंपल जांच के लिए नहीं गए है इसे डॉक्टरों ने वैक्सीन के साथ उपचार दे दिया है। भालू के सैंपल जबलपुर वाइल्ड लाइफ सेंटर भेजे गए है जांच के बाद ही स्पष्टरूप से कुछ बताया जा सकता है। जो लोग भालू के हमले से घायल हुए थे उनका उपचार कराया जा रहा है यदि कुछ राशि उपचार के लिए लगेगी तो विभाग मुहैया कराएगा।