‘उनके प्रति आभारी रहें, जिन्होंने आपकी सफलता में योगदान दिया’

‘उनके प्रति आभारी रहें, जिन्होंने आपकी सफलता में योगदान दिया’

इंदौर। आईआईएम इंदौर में कार्यकारी अधिकारियों के लिए सामान्य प्रबंधन कार्यक्रम (जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम फॉर एग्जीक्यूटिव इन दुबई - जीएमपीई बैच 9) का समापन कार्यक्रम 17 मार्च को हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 43 प्रतिभागियों ने पाठ्यक्रम पूरा करने के अवसर पर प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि ये दिन प्रतिभागियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, न केवल इसलिए कि वे आज पाठ्यक्रम पूर्ण कर रहे हैं बल्कि इसलिए भी कि यह अवसर उनकी एक नई यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने स्रातकों को सलाह दी कि वे विनम्र बने रहें और उन सभी के प्रति आभारी रहें जिन्होंने आपकी सफलता में योगदान दिया है। धैर्य रखना केवल बहादुरी का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए आपका निडर होना दिखाता है।

सभी उम्र के पेशेवरों की भागीदारी देखी गई

डॉ. महेश चोटरानी ने दावा किया कि अब संयुक्त अरब अमीरात और जीसीसी राष्ट्रों में आईआईएम इंदौर के पूर्व छात्रों की संख्या 600 से अधिक हो चुकी है। मनोहर पंजाबी ने कहा कि इस पाठ्यक्रम में इंजीनियरिंग, वित्त और चिकित्सा जैसे विविध व्यवसायों के 60 वर्षीय प्रतिभागियों सहित सभी उम्र के पेशेवरों की भागीदारी देखी गई है। इस अवसर पर ‘बेस्ट ग्रुप्स’ की घोषणा भी की गयी।