नहीं खुलेंगे बरगी के गेट, अब जो होगी एक्सिस होगी बारिश
जबलपुर। जिले के लिए खुशी की बात है कि मानसून ने तेज रफ्तार पारी खेलते हुए जिले का औसत बारिश का अधिकतम आंकड़ा छू लिया है। रविवार शाम तक बारिश का आंकड़ा 52 इंच को छूने जा रहा है जो कि जिले का अधिकतम मौसमी बारिश का आंकड़ा है। अब जो भी बारिश होगी वह एक्सिस होगी। मानसून जाते-जाते पूरे प्रदेश पर मेहरबान है। अब तक प्रदेश में औसत से 8 फीसदी बारिश अधिक हो चुकी है। वहीं मंगलवार से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम और सक्रिय होने जा रहा है इससे 10 से 12 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के पास साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है।
वर्तमान जल स्तर 422.15 मी.
लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी डेम के गेट खोले जाने की संभावना को लेकर जब बांध प्रभारी आरआर रोहित से बात की गई तो उन्होंने डेम के गेट खोले जाने को लेकर इंकार किया उन्होंने बताया कि बांध का जलस्तर वर्तमान में 422.15 मीटर है जबकि इसकी कुल क्षमता 422.75 मीटर है।
ऐसा रहा मौसम का मिजाज
रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा जो कि सामान्य रहा। आर्द्रता 97 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशा दक्षिणी 3 से 4 किमी प्रति घंटा रही। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही मौसम की बारिश का कुल आंकड़ा 1303.6 मिमी तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।
इस महीने दूसरी बार पारा आया सामान्य से नीचे
उमस व गर्मी से मिली राहत का आलम यह है कि इस महीने सितंबर के पहले 10 दिनों में अधिकतम पारा लगातार दूसरी बार सामान्य से नीचे है। इसके पहले 7 सितंबर को अधिकतम तापमान 28 डिग्री था जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम था,इसी तरह रविवार को पारा 29 डिग्री पर रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा।