जमीन की सौदेबाजी कर पलटी, एक करोड़ रुपए की ठगी

जमीन की सौदेबाजी कर पलटी, एक करोड़ रुपए की ठगी

इंदौर। जमीन के सौदे में एक करोड़ रुपए की ठगी के मामले में भंवरकुआ पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर जांच के बाद युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसने जमीन का सौदा कर रुपए ले लिए और रजिस्ट्री नहीं कराई। वह इस जमीन को किसी दूसरे को बेचने वाली थी। टीआई शशिकांत चौरसिया के अनुसार मंजीत उर्फ मोनू की शिकायत पर रीता कानूनगो निवासी मिश्र नगर अन्नपूर्णा रोड के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मंजीत ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में पटवारी हल्का नं. 14 की कुल 21 हजार वर्ग फीट की जमीन का सौदा किया था। उसने इसके बदले में एक करोड़ रुपए में अनुबंध किया था। इसके तहत तब अक्टूबर 2018 में 21 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से रीता कानूनगो के खाते में डाल दिए थे। इसके अगले पांच महीनों में चार किस्तों में कुल 79 लाख रुपए नकद दे दिए थे। इन रुपयों की प्राप्ति रसीद भी रीता ने उन्हें दी थी। इस सौदे के कुछ दिन बाद आरोपी उनकी अनुपस्थिति में जमीन पर आई। वह उसके साथ में कुछ और लोगों को लेकर आई थी। इस जमीन को एक बार फिर बेचने के लिए उसे अपनी बताया। इतना ही नहीं जमीन पर बने कमरे में लगा ताला भी तोड़ दिया।

कानूनी कार्रवाई से नहीं डरती मैं - आरोपी

पीड़िता की मानें तो जब उसने उक्त घटनाक्रम की शिकायत आरोपी रीता से की तो उसका कहना था कि मेरे खिलाफ कोर्ट में 10-12 केस पहले से चल रहे हैं। वह और एक नया केस लगा दें। वह कोर्ट केस से डरती नहीं है। वह यह कोर्ट में साबित कर देगी कि जो रसीद आपके पास हैं वह नकली हैं। इस तरह से वह साफ तौर पर बच जाएगी। इस तरह से रीता कानूनगो ने मेरे जमीन के बदले में करोड़ रुपए लेने के बाद भी उनकी इस जमीन का दूसरी बार सौदा करने का भी प्रयास किया है। टीआई ने बताया कि मंजीत से रीता ने जमीन का सौदा किया और थोड़े- थोड़े करके पूरे रुपए ले लिए। इसके बाद उस जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं की। मंजीत को उसके रुपए भी वापस नहीं किए गए। इसके साथ ही जमीन को किसी दूसरे को बेचने की तैयारी थी। इस तरह से आरोपी ने ठगी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।