लोन की वसूली करने गए बैंक मैनेजर व स्टाफ को बंधक बनाकर की मारपीट
जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में इन्कम टैक्स चौक के समीप हुनर ग्राफिक्स के संचालक ने गढ़ा सेंट्रल बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों को बंधक बनाकर गालीगलौज कर मारपीट की। बताया जा रहा है कि हुनर ग्राफिक्स के संचालक ने बैंक से लोन लिया था, जिसकी किश्तें नहीं चुकाई गई थी। जब बैंक मैनेजर और कर्मचारी किश्त के बारे में बातचीत करने पहुंचे, तो आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया। ओमती पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा, एससीएसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ओमती टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि गढ़ा स्थित सेंट्रल बैंक से इंकम टैक्स के पास संचालित हुनर ग्राफिक्स के संचालक कमलजीत सिंह छटवाल ने आवास लोन लिया था। लोन लेने के बाद किश्तें जमा नहीं की जा रही थी। जिसमें सेंट्रल बैंक के मैनेजर अनिल नायक ने कमलजीत से किश्त देने के लिए कहा, लेकिन वह अनसुना करने लगा। मंगलवार को बैंक मैनेजर अनिल नायक बैंक के कर्मचारियों के साथ किश्त की वसूली करने के लिए कमलजीत सिंह की दुकान पहुंचे। जहां बैंक मैनेजर और कर्मचारियों को देखते ही हुनर ग्राफिक्स का संचालक कमलजीत आक्रोशित हो गया और उनके साथ गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने दुकान की शटर गिरा दी और बैंक मैनेजर अनिल नायक और कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
आरोपी दुकान बंद कर फरार
आरोपी गोरखपुर निवासी कमलजीत घटना के बाद से ही दुकान बंद कर भाग गया है, जिसके परिजन और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा उसके मिलने के संभावित स्थानों में दबिश दी जा रही है।