बैंक के पास पैसा नहीं बचा, लगा दी नियुक्तियों पर रोक

बैंक के पास पैसा नहीं बचा, लगा दी नियुक्तियों पर रोक

ग्वालियर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ग्वालियर की माली हालत काफी जर्जर हो चुकी है। इसलिए आईबीपीएस के माध्यम से अब समिति प्रबंधकों की नियुक्ति नहीं की जाए क्योंकि बैंक 222.49 करोड़ के घाटे में चल रही है। बैंक सीईओ राशि गोयल ने यह आदेश 7 दिसंबर को जारी किया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ग्वालियर में जिलेभर की सोसायटियों के लिए 87 समिति प्रबंधक नियुक्त किए थे। यह नियुक्तियां वर्ष 2022- 2023 में की गई थीं। बैंक ने दो टूक कहा है कि आईबीपीएस के माध्यम से अगर नई नियुक्ति की जाती है तो बैंक के पास वेतन का भुगतान करने की स्थिति नहीं है। एनपीए भी 38463.76 लाख का है। बैंक का नेटवर्थ 19183.65 लाख है।

आरबीआई के निर्देश का नहीं किया जा रहा पालन

जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक डीडवाना ओली ग्वालियर में आरबीआई एक्ट 11(1) के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। इसका असल कारण बैंक की माली हालत खराब होना है। इसीलिए नई नियुक्तियों पर रोक लगाई है। क्योंकि नई नियुक्तियों का वेतन भुगतान किया जाना संभव नहीं है। इन नियुक्तियों के लिए अभ्यर्थियों को दूसरे जिले की बैंक में भेजा जाए।

यह रहा कारण

जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक आरबीआई की धारा 11(1) का पालन नहीं कर पा रहा था। इसका असल कारण बैंक की माली हालत खराब होना था। बैंक ने यह बात केन्द्रीय सहकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को बता रखा था। 222.49 करोड़ (संचित) घाटे के लिए 5 अक्टूबर 2023 को पत्राचार से जानकारी दी थी। कि केन्द्रीय सहकारी बैंक किसी भी नई नियुक्ति नहीं कर पाएगाी। बैंक सीईओ राशि गोयल ने इसी पत्र के आधार पर आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक भोपाल एवं कलेक्टर ग्वालियर को पत्र जारी किया था।

बैंक ने नई नियुक्तियां नहीं करने की जानकारी दी है

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ग्वालियर के बारे में हमारे पास एक परिपत्र आया है। चूंकि बैंक की माली हालत ठीक नहीं है इसलिए नई नियुक्तियां करने के लिए मना किया गया है, जानकारी ले रहे हैं। अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर