सर्वाधिक पंक्चुअल एयरपोर्ट्स में बेंगलुरू दूसरे,दिल्ली 7वें नंबर पर
नई दिल्ली। दुनिया के सर्वाधिक पंक्चुअल (समय के पाबंद) हवाई अड्डों में बेंगलुरू का केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दूसरे तथा दिल्ली का इंदिरा गांधी हवाई अड्डा सातवें स्थान पर है। एविएशन एनेलिटिक्स फर्म सिरियम द्वारा वर्ष 2022 के लिए जारी सूची में जापान का टोकियो स्थित हनेडा विमानतल शीर्ष स्थान पर है। टोकियो के इस हवाई अड्डे से पिछले वर्ष 10 हजार विमानों ने उड़ान भरी जिसमें से 9033 उड़ानें तय समय पर छूटीं। जापानी विमानतल से 373,254 उड़ानें संचालित होती हैं जिनमें से बीते वर्ष 90.33 प्रतिशत उड़ानें अपने निर्धारित समयानुसार संचालित हुर्इं। इस मामले में बेंगलुरू का केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 84.08 प्रतिशत दक्षता के साथ दूसरे नंबर पर रहा। 2022 में इस हवाई अड्डे से कुल 201,897 उड़ानें निर्धारित समय का पालन करने में सफल रहीं। तीसरा स्थान अमेरिका के उटाह स्थित साल्ट लेक इंटरनेशनल सिटी एयरपोर्ट को मिला है। यहां से 226,545 उड़ानों ने तय समय का पालन किया। अमेरिका के ही तीन अन्य हवाई अड्डे - डेट्रायट मेट्रोपॉलिटन वायने काउंटी एयरपोर्ट, फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं मिसूरी स्थित सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्रमश: चौथे, पांचवे, छठवें स्थान पर रहा। वहीं दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 81.84 प्रतिशत दक्षता के साथ सातवें स्थान पर रहा। पिछले वर्ष यहां से 411,205 उड़ानों ने निर्धारित समय पर प्रस्थान किया।
समय के पाबंद दुनिया के टॉप 10 एयरपोर्ट्स
क्र. देश एयरपोर्ट दक्षता उड़ानों की संख्या
1. जापान टोकियो, हनेडा 90.33% 373,264
2. भारत बेंगलुरू, केंपागौड़ा 84.08% 201,897
3. अमेरिका साल्ट लेक सिटी 83.87% 226,545
4. अमेरिका डेट्रायट मेट्रोपॉलिटन 82.62% 271,963
5. अमेरिका फिलाडेल्फीया 82.54% 233,777
6. अमेरिका मिनीपोलिस सेंट पॉल 81.95% 276,346
7. भारत दिल्ली, इंदिरा गांधी 81.84% 411,205
8. अमेरिका सिएटल टाकोमा 81.04% 383,250
9. कोलंबिया अल डोराडो 80.72% 273,721
10. अमेरिका शैरलॉट डगलस 80.68% 4 57,871