16 संविदा अधिकारी, कर्मचारियों की सेवावृद्धि पर रोक

16 संविदा अधिकारी, कर्मचारियों की सेवावृद्धि पर रोक

जबलपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने विभागीय योजनाओं के लक्ष्य पूरा न करने वाले चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए फिलहाल जांच पूरी होने तक सेवा अवधि की वृद्धि को रोका है। प्रदेशभर के 16 संविदा कर्मचारी ऐसे है जिन्हें नोटिस देकर जवाब तलब किया गया था इन्होंने अपने जवाब भी दे दिए हैं। लेकिन अभी तक इनकी सेवा अवधि में वृद्धि का मामला फिलहाल अधर में लटका हुआ है।

सूत्रों की मानें तो एनएचएम ने इन 16 संविदा कर्मचारियों के प्रति सख्ती दिखाते हुए अपने आदेश में कहा है कि इनके संबंध में कार्रवाई चल रही है। एनएचएम के अंतिम निर्णय होने तक इनकी सेवा अवधि वृद्धि की प्रविष्टी एचआर एमआईएस में न की जाए। बताया जा रहा है कि इस विभागीय एक्शन से संबंधितों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। कार्रवाई से बचने लोग तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं।

इन जिलों के कर्मचारियों पर कार्रवाई

आदेश के मुताबिक जबलपुर, इंदौर, सागर, रायसेन, बालाघाट, गुना, कटनी, धार, अनूपपुर, श्योपुर के कुल 16 संविदा कर्मचारी है।

सबसे ज्यादा नाराजगी जबलपुर से

विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रदेशभर के जिलों से आई शिकायतों में एनएचएम मुख्यालय में बैठे अधिकारी जबलपुर के संविदा कर्मचारियों की शिकायत से नाराज है। इसमें एक संविदा कर्मचारी पर पैसे मांगने के आरोप के साथ उसकी शिकायत की गई है।

स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा लगातार भोपाल से की जा रही है। पूअर परफार्मेंस वाले संविदा कर्मचारियों को एनएचएम से नोटिस दिए गए थे। फिलहाल जिनकी शिकायत हुई है उनकी सेवा अवधि वृद्धि के संबंध में नए आदेश प्राप्त नहीं हुए है। डॉ. संजय मिश्रा रीजनल हेल्थ डायरेक्टर जबलपुर संभाग