देश में पहली बार खेली जाएगी बाघ बचाओ प्रीमियर लीग
जबलपुर। देश में पहली बार बाघ बचाओ प्रीमियर लीग (बीपीएल) की जबलपुर वन मंडल में खेली जाएगी। बाघों के संरक्षण,वन सुरक्षा और बाघ-मानव के बीच होने वाले संघर्ष की रोकथाम के लिए जागरुकता फैलाने के लिए जबलपुर डीएफओ ऋषि मिश्रा की इस पहल को वन विभाग ने अपनी हरी झंडी दे दी है। लीग के दौरान खेले जाने वाले मैचों की थीम और ग्राउंड में मैच देखने आने वाले दर्शकों को वन सुरक्षा, बाघ संरक्षण के लिए जागरुक कर संकल्प भी दिलाया जाएगा। संभवत: अप्रैल माह में दूसरे सप्ताह में जबलपुर डिवीजन में पहले मैच का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। प्रदेश में शुरू होने वाली बाघ बचाओ प्रीमियर लीग में जबलपुर डिवीजन से शुरू होगी। लीग में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच में जबलपुर डिवीजन के अंतर्गत रजिस्टर्ड 70 वन समितियों को शामिल किया गया है।
क्या कहते हैं जबलपुर डीएफओ
इस संबंध में जबलपुर डीएफओ ऋषि मिश्रा ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र युवाओं को वन सुरक्षा, बाघ संरक्षण के मुहिम में जोड़ने के उद्देश्य से क्रिकेट मैच से अच्छा कोई माध्यम नहीं हो सकता। इसलिए लीग को बाघ बचाओ प्रीमियर लीग नाम दिया गया, जिस पर वन विभाग ने अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। यह लीग जबलपुर डिवीजन के 70 वन समितियों के द्वारा तैयार टीमों के बीच खेला जाएगा। मैच की पूरी थीम बाघ बचाओ और वन सुरक्षा पर आधारित है।