सात्विक-चिराग की हार बर्दाश्त नहीं कर पाए बैडमिंटन कोच, Mathias Boe ने किया संन्यास का ऐलान

सात्विक-चिराग की हार बर्दाश्त नहीं कर पाए बैडमिंटन कोच, Mathias Boe ने किया संन्यास का ऐलान

पेरिस। भारतीय पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कोच मैथियास बोए (Mathias Boe) ने अपने संन्यास की घोषणा की है। मैथियास बोए ने यह फैसला सात्विक-चिराग की पेरिस ओलंपिक 2024 में क्वार्टर फाइनल में हार के बाद लिया। लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता बोए टोक्यो ओलंपिक से पहले चिराग और सात्विक के कोच के रूप में उनसे जुड़े थे।

बोए बोले- अब थक चुका हूं

मैथियास बोए ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वे चिराग और सात्विक के साथ नजर आ रहे हैं। मैथियास ने कैप्शन में लिखा, मेरे कोचिंग के दिन समाप्त होते हैं, मैं कम से कम अभी के लिए भारत या कहीं और कोचिंग जारी नहीं रखूंगा। मैंने बैडमिंटन हॉल में बहुत अधिक समय बिताया है और कोच बनना भी काफी तनावपूर्ण है। मैं अब थक चुका हूं।‘‘

बोए ने की सात्विक-चिराग की प्रशंसा

बोए के सानिध्य में भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग ने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में खिताब जीते जबकि विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता। उन्होंने अपनी पोस्ट में सात्विक-चिराग की प्रशंसा की। उन्होंने अपने पेरिस 2024 अभियान के बाद कहा,‘‘मुझे पता है कि आप लोग निराश हैं, मुझे पता है कि आप भारत के लिए पदक वापस लाना चाहते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना था।‘‘ बो ने आगे कहा,‘‘लेकिन आपके पास गर्व करने के लिए सबकुछ है, आपने इस ओलंपिक कैंप में कितनी मेहनत की है। आपने पिछले वर्षों में बहुत कुछ जीता है और आप भविष्य में भी बहुत कुछ जीतने जा रहे हैं।‘‘

तापसी से पिछले साल की थी शादी

तापसी पन्नू ने पिछले साल मार्च में डेनमार्क के पूर्व शटलर माथियास बोए से शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था। सोशल मीडिया पर कई दिनों बाद दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हुईं। तापसी अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं। ऐसी खबरें हैं कि वो अपने पति के साथ डेनमार्क में बस सकती हैं।